शिव पुराण के द्वितीय दिवस में व्यास ने बताये रुद्राभिषेक के प्रकार

0
121

देहरादून 6 अगस्त । शिव पुराण कथा के द्वितीय दिवस में रुद्राभिषेक के बारे मे बताया मनमोहन शर्मा अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा ने जानकारी दी की ओजस्वी कथा वाचक पंडित सुभाष जोशी जी ने बताया कि शिव शंकर की सकाम और निष्काम पूजा प्राचीन समय से चली आ रही है। कथा व्यास ने बताया की आज भी कई सारे भारती मिट्टी गोबर मक्खन और स्फटिक अन्य धातुओं के शिवलिंगों पर अनेक अनेक कामनाओं के द्वारा अनेक पदार्थों के द्वारा रुद्राभिषेक किया जाता है । इससे संसार में मनुष्य का समन्वय बैठता है और पारिवारिक सम्मेलन अच्छा होता है।और परिवार प्रबोधन को बढ़ावा देते हुए उन्होंने कहा कि परिवार में प्रत्येक व्यक्ति को माता-पिता को अपने बच्चों के साथ में संवाद करते रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि बहुत सारे प्रकार के अभिषेक हैं सकाम और निष्काम दोनों प्रकार के अभिषेक मानव द्वारा किए जाते हैं। सती के प्रसंग को सुनते हुए उन्हें कहा कि आज समाज में विघटन आ गया है जो पत्नियों या पति पत्नी आपस में जो मायके का लगाव है उसके कारण विघटन हो रहे है।