उत्तराखण्डसंगीत
श्रृंखला सांस्कृतिक समिति ने दी गायक किशोर कुमार को संगीतमय श्रद्धांजलि

देहरादून 05 अगस्त । श्रृंखला सांस्कृतिक समिति द्वारा आई.आर. डी.टी.प्रेक्षागृह देहरादून में महान गायक किशोर कुमार की 95वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई, बॉलीवुड के महान गीतकार संमीर अनजान ने मुख्य अतिथि के रूप में केक काटकर किशोर दा को याद किया,साथ ही निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा ने संस्थापक अध्यक्ष पीयूष निगम को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी।