“श्रृंखला” सांस्कृतिक समिति महासंगीतमय कार्यक्रम के द्वारा मनाएगी गायक किशोर कुमार का 95 वां जन्मदिन

0
334

देहरादून 02 अगस्त । श्रृंखला सांस्कृतिक समिति सर्वे चौक पर स्थित स्थानीय आई आर डी टी ऑडिटोरियम में 4 अगस्त को शाम 03:00 बजे से महान बॉलीवुड गायक किशोर कुमार जी का 95 वां जन्मदिन एक महासंगीतमय कार्यक्रम रूप में आयोजित करने जा रही है।
उतरांचल प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर समिति के अध्यक्ष पीयूष निगम ने जानकारी दी की इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करने व हम सब का उत्साहवर्धन करने हेतु बॉलीवुड के महान गीतकार “श्री समीर अनजान” जी देहरादून आ रहे है जिन्होंने लगभग 4000 से ज्यादा गीत लिखें है जिसके कारण समीर जी का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज़ है।
ज्ञात हो कि “श्री समीर अनजान”जी को तीन बार फिल्मफेयर पुरुस्कार प्राप्त हुआ है।
मान्यवर आपको यह भी सूचित करना है की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनजन तक अपने उत्कृष्ट गायन से बॉलीवुड के महान गायक किशोर कुमार जी की 95 वीं जन्मदिन को मनाना है साथ ही भारतीय संस्कृति,साहित्य,गीत व संगीत के माध्यम से हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार,भारतीय संस्कारों को आत्मसात कराना एवं समाज मे समरसता बनाना है,होनहार व प्रतिभावान बच्चों को बड़ा मंच प्रदान करना है।
समाज में स्पेशल चिल्ड्रेन्स को भी मंच प्रदान कर उनके बेहतर स्वास्थ्य व आत्मविश्वास को सुनिश्चित करना है।
समिति प्रति वर्ष समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही शख्सियतों को श्रृंखला श्री की उपाधि से सम्मानित भी करती है।
अतः आप सभी संपादक बंधु,पत्रकार बंधू व मीडिया प्रभारी उक्त कार्यक्रम में “सम्मानित अतिथि” के रूप में सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
संगीतमय कार्यक्रम के पश्चात समिति द्वारा जलपान व भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी।
श्री निगम ने निवेदन किया कि आप उक्त कार्यक्रम में पधार कर हमें अनुग्रहित करें एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये।