देहरादून 02अगस्त । श्रावण मास की शिवरात्रि के पावन पर्व पर हरिद्वार से जल लेकर आए हुए कांवड़ियो का रात्रि में स्वागत और जलपान व बिंदाल पुल जनपद कॉन्प्लेक्स में मेडिकल कैंप लगाकर उनको स्वास्थ चिकित्सा भी प्रदान करी गई, समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया कि श्री महाकाल सेवा समिति सदैव धार्मिक सामाजिक पर्यावरण और निशुल्क चिकित्सा के क्षेत्र में सदैव तत्पर है इस दौरान समिति के आयुष जैन, गौरव जैन हेमराज अरोड़ा, विनय प्रजापति, राहुल माटा,कृतिका राणा ,अनुष्का राणा मौजूद रहे