उत्तराखण्ड

युवती ने काली नदी में छलांग लगाकर की आत्महत्या,वीडियो वायरल

पिथौरागढ़ 30 जुलाई। जिले में भारत से लगे नेपाल के दार्चुला शहर में एक युवती का काली नदी में छलांग लगाते हुए वीडियो सामने आया है। इसमें वह नदी के किनारे खड़ी दिखाई दे रही है और ऊपर से लोग उसे वापस आने के लिए समझा रहे हैं लेकिन युवती किसी की नहीं सुन रही है। जैसे ही नेपाल पुलिस का एक जवान उसे बचाने के लिए उसके नजदीक जाता है, वैसे ही वह नदी में छलांग लगा देती है। देखते ही देखते युवती काली नदी के तेज बहाव में गायब हो जाती है। नदी में कूदकर सुसाइड करने का यह वीडियो युवती को समझा रहे लोगों ने ही बनाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नदी में कूदने वाली युवती का नाम सुजीता कुंवर है, जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि युवती को समझाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन वह किसी की बात नहीं सुन रही थी। जैसे ही एक पुलिस जवान उसे पकड़ने के लिए नजदीक गया, उसने नदी में छलांग लगा दी। नदी के तेजबहाव में वह बह गई। अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। युवती ने नदी में कूदकर क्यों जान दी,इन कारणों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button