देहरादून 28 जुलाई । भगवान ब्रह्मा जी के मानस पुत्र धरती के प्रथम राजा शिव जी के ससुर श्री दक्ष प्रजापति जी की जयंती (श्री शिव पार्वती कुमार पंचायती मंदिर कुमार मंडी) में बड़ी धूम धाम से मनाई गई जिसमें बड़ी संख्या में प्रजापति समाज ने अपने भागीदारी दिखाई संस्था के द्वारा सुबह महायज्ञ हुआ सबका संबोधन एव दिन में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें शामिल रहे प्रजापति सामाजिक संस्था के अध्यक्ष राज कुमार दक्ष सचिव सुमित प्रजापति भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गनाइजेशन हरिद्वार से संदीप सिंघानिया देहरादून जिला अध्यक्ष विनय प्रजापति द्वारा दीप प्रज्वलित कर सभा का विधिवत उद्घाटन किया गया तत्पश्चात महिला मंडली भजन कीर्तनों द्वारा प्रभु के गुणगान हुए तत्पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, सभा में श्री महाकाल सेवा समिति से रोशन राणा,गौरव जैन,आयुष जैन,संत कृपाल, विभूनाथ, प्रचार मंत्री संदीप विशेष सेवा सुमित प्रजापति, मोना, विनय कश्यप,प्रियांशु, मयूर,नमन प्रजापति, समस्त प्रजापति समाज उपस्तिथि रहे