कैराना। जनपद के कैराना नगर में कैराना कांवड़ सेवा समिति द्वारा शामली रोड़ स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज कैराना में हर वर्ष की भांति विशाल कांवड़ शिविर का आयोजन किया है। कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन डीएम, एडीएम व एसपी ने संयुक्त रूप है भगवान शिव की पूजा अर्चना कर किया। कांवड़ सेवा शिविर में कांवड़ियों के ठहरने, भोजन, चिकित्सा एवं खड़ी कांवड़ को संभालने की समुचित व्यवस्था है। लाइटों से पुरी सड़कें व पुरा कांवड़ सेवा शिविर जगमगा रहा है। कैराना कांवड़ सेवा समिति के सभी पदाधिकारीयों व सदस्य दिन-रात कांवड़ियों की सेवा में तत्पर हैं। कांवड़ियों की सेवा निर्विघ्न रूप से रात दिन हर समय की जा रही है। धर्म प्रेमियों का भी भरपूर सहयोग कैराना कांवड़ सेवा समिति को मिल रहा है।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।