वीसीएसजी ने जारी किया प्रवेश परीक्षा का परिणाम

0
200

पौड़ी 24 जुलाई । वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी भरसार प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी किया। छात्र-छात्राएं स्नात्तक, परास्नात्तक व पीएचडी में प्रवेश के लिए आगामी 31 जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।बुधवार को कुलपति प्रो. परविंदर कौशल व कुलसचिव डा. एसपी सती ने प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी किया। कहा कि औद्योनिकी एवं वानिकी शिक्षा में बेहतर शैक्षणिक वातावरण के लिए विवि प्रशासन लगातार ठोस प्रयास कर रहा है।प्रवेश परीक्षा में स्नातक में कृष्णा चैहान प्रथम, हर्षिता उनियाल द्वितीय एवं अम्बिका तृतीय स्थान पर रही। वहीं परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा में मीताक्षी त्रिपाठी पहले, हरप्रीत दूसरे और दीक्षा नेगी ने तीसरे स्थान पर रही।जबकि पीएचडी में शिवम सेमवाल ने पहला स्थान हासिल किया। रितिका मौर्य ने दूसरा और अमन पौखरियाल तीसरा स्थान पाया।प्रवेश परीक्षा समन्वय प्रो. वीपी खंडूड़ी ने बताया समस्त उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं आगामी 31 जुलाई से प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। जल्द ही प्रवेश के लिए काउंसिलिंग सहित अन्य गतिविधियों तेजी से की जाएंगी।