उत्तरकाशी 21 जुलाई । गंगोत्री हाईवे पर विशनपुर के पास मलबा और बोल्डर आने के कारण बंद हो गया। जिससे हाईवे पर आवाजाही ठप हो गयी। हालांकि, बीआरओ यातायात खोलने में जुटा हुआ है। हाईवे की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने यातायात भटवाड़ी और जिला मुख्यालय में रोक दिया ह।. वहीं, जिला मुख्यालय में भी कांवड़ियों को रोका जा रहा है। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि मलबा ज्यादा आने के कारण हाईवे खोलने में परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह विशनपुर के पास अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से गंगोत्री हाईवे बंद हो गया। जहां हाईवे के दोनों ओर तीर्थयात्रियों और कांवड़ियों के वाहन की कतारें लग गई। वहीं, पुलिस ने तीर्थयात्रियों के वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है। हालांकि, इस बीच भी कई कांवड़ियों ने मलबे के ऊपर से जबरन आवाजाही करते नजर आए। उसके बाद पुलिस ने सभी कांवड़ियों को दोनों ओर रोक दिया। विशनपुर से ओंगी और दूसरी ओर नलूणा तक सैकड़ों यात्रियों व कांवड़िए हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। मौके पर पहुंची विकासखंड प्रमुख विनीता रावत ने यात्रियों से उन्होंने उनका हालचाल जाना।