देहरादून 21 जुलाई । भारत विकास परिषद समर्पण शाखा एवं आकृति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान मे *बाल एवं महिला आश्रम, में सेवा कार्य किए गए।
सर्वप्रथम भारत विकास परिषद के अध्यक्ष संजय गर्ग ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने सभी गुरुओं को याद करते हुए सभी को गुरु पूर्णिमा की बधाई प्रेषित की।
परिषद की सदस्य श्रीमती मीनाक्षी गर्ग ने बेटियों को संबोधित करते हुए *बेटियां कमजोर नहीं कमाल है* कविता प्रस्तुत की।
परिषद के उपाध्यक्ष सेवा राजेश डोभाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि *यदि पत्थर भी बनो तो ऐसे बनो कि यदि तराशे जाओ तो पूजा जाए* उन्होंने कहा कि कोई इंसान बुरा नहीं होता परिस्थितियों उससे बुरा बनाती हैं श्री डोभाल ने कबीर का दोहा याद करते हुए कहा कि
*बुरा जो देखन मैं चला बुरा न मिलिया कोय*
*जो दिल खोजा आपना मुझसे बुरा न कोय*
अतिथि के रूप में पधारे जीएमएस मंडल के महासचिव शिखर कुचछल ने
*भारत का रहने वाला हूं*
*भारत की बात सुनाता हूं*
गीत गाकर सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर बालिकाओं के मध्य गुरु पूर्णिमा तथा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के विषय में एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें सही उत्तर देने वाली 80 से अधिक बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर आश्रम की सचिव श्रीमती सरिता यादव,वित्त सचिव यश गर्ग,महिला संयोजिका रति मित्तल, उपाध्यक्ष सेवा राजेश डोभाल, उपाध्यक्ष संस्कार डी के भटनागर, उपाध्यक्ष संपर्क मोहित मित्तल,पूर्व अध्यक्ष के के लाल,संगठन सचिव संजीव कुमार सैन,महिला सह संयोजिका डॉ अनुराधा बिष्ट,मीनाक्षी गर्ग, पूनम डोभाल, मनमोहन शर्मा, महेश गुप्ता तथा आकृति फाउंडेशन के संजीव आदि उपस्थित रहेl