देहरादून 20 जुलाई। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी,देहरादून में विद्यार्थी परिषद का पद अलंकरण समारोह प्राचार्य माम चन्द और उपप्राचार्य रमेश चन्द के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ ।
प्राचार्य मामचंद ने सर्वप्रथम शुभाशीष देते हुए विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों को अपने पठन-पाठन के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ – साथ विद्यालय नेतृत्व के दायित्वों का कुशल -निर्वाह करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि जीवन में सतत आगे बढ़ने हेतु वफादारी,ईमानदारी,कर्तव्य निष्ठा और सकारात्मकता नितांत आवश्यक है।
विद्यालय कप्तानों,उपकप्तानों,सदन कप्तानों और उपकप्तानों का चयन कर उन्हें उनके निर्धारित बैज प्रदान किए गए। आयुष जोशी बारहवीं ‘स’ विद्यालय कप्तान(छात्र) दीपाली,बारहवीं ‘स’विद्यालय कप्तान (छात्रा),कार्तिक ,बारहवीं ‘अ’ विद्यालय कप्तान सांस्कृतिक (छात्र), खुशी, बारहवीं ‘द’ विद्यालय कप्तान सांस्कृतिक (छात्रा), आशुतोष, बारहवीं ‘स’ विद्यालय कप्तान अनुशासन (छात्र) अनन्या रावत बारहवीं ‘स’ विद्यालय कप्तान अनुशासन (छात्रा), प्रियांशु राणा,बारहवीं ‘स’, विद्यालय कप्तान खेलकूद (छात्र), प्राची जोशी, विद्यालय कप्तान खेलकूद(छात्रा), वंश जोशी बारहवीं ‘द’ विद्यालय कप्तान स्वच्छता (छात्र) कोमल राणा,बारहवीं ‘अ’ ,विद्यालय कप्तान स्वच्छता (छात्रा) को विद्यालय स्तर के बैज प्रदान किए गएI
कक्षा ग्यारहवीं ‘ब’ के छात्र विहान यादव तथा छात्रा प्रतीक्षा को विद्यालय उप कप्तान, कक्षा ग्यारहवीं ‘स’ के छात्र अभिलाष सिंह और छात्रा कनिष्का शर्मा को विद्यालय उप कप्तान सांस्कृतिक, छात्र कृष्णा शर्मा ग्यारहवीं ‘ब’ और छात्रा वामिका सिंह ग्यारहवीं ‘द’ को विद्यालय उप कप्तान अनुशासन, छात्र राहुल ग्यारहवीं‘स’ और अदिति पंवार ग्यारहवीं ‘स’ को विद्यालय उप कप्तान खेलकूद, छात्र कारुण्य ग्यारहवीं ‘अ’और छात्रा सुनिधि मौर्य ग्यारहवीं ‘ब ’को विद्यालय उप कप्तान स्वच्छता की जिम्मेदारियों से नवाजा गया। इसी प्रकार प्रत्येक सदन के कप्तानों,उप-कप्तानों का भी चयन कर बैज प्रदान किए गए। सभी छात्र- छात्राओं में अनोखा उत्साह का वातावरण रहा। शिवाजी सदन की कप्तान कुमारी राखी ने सभी को अपने पद की जिम्मेदारियों हेतु शपथ दिलाई और इसी के साथ समारोह का समापन हुआ।
आज ही डीएवी पीजी कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया था जिसमें उत्तराखंड राज्य के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। पूर्व भारतीय सैन्य अकादमी की छात्रा गरिमा भंडारी को आदरणीय मुख्यमंत्री द्वारा बेस्ट स्टूडेंट ऑफ़ डीएवी कॉलेज के तौर पर सम्मानित किया गया।