भारतीय वैश्य महासंघ के जीएमएस मंडल ने मेधावियों का सम्मान करके मनाया वार्षिकोत्सव

0
508

देहरादून 14 जुलाई । भारतीय वैश्य महासंघ जीएमएस मंडल ने अपना तीसरा वार्षिकोत्सव जीएमएस रोड़ स्तिथ एक होटल में बड़ी भव्यता साथ मनाया।आईवीएफ के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने अग्रसेन महाराज और कुलदेवी महालक्ष्मी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। जीएमएस मंडल के महासचिव शिखर कुच्छल के द्वारा गणेश वंदना हनुमान चालीसा की शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम को आरंभ किया । इसके बाद देश भक्ति के गाने “है प्रीत जहां की रीत सदा मे उसकी बात सुनाता हू भारत का रहने वाला हू भारत की बात सुनाता हू” पर मौजूद लोगो ने बेझिझक झूम झूम कर नृत्य किया।

इस कार्यक्रम मे वैश्य समाज की सभी आमनाओं के दसवी एवं बारहवी क्लास की परीक्षा मे 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वैश्य महासंघ के अध्यक्ष विनय गोयल ने बताया कि समाज मे सबसे ज्यादा योगदान वैश्य समाज का ही रहता है देश मे ही नही विदेश मे भी वैश्य समाज के सितारे अपनी काबलियत का लोहा मनवा रहे है चाहे वह मीडिया का क्षेत्र हो या फिर मैडिकल,आई टी का क्षेत्र हो या फिर राजनीतिक का लेकिन वैश्य समाज की आपसी खींचतान के चलते समाज हमेशा हाशिये पर ही रहा है। हर क्षेत्र मे अपना लोहा मनवाने वाला समाज बिखरा हुआ है, इसे इकठ्ठा करने के उद्देश्य से ही आज से मात्र तीन वर्ष पूर्व इस संगठन का गठन किया गया था जिसके विस्तार की जिम्मेदारी जीएमएस मंडल के महामंत्री शिखर कुच्छल को सौपी गई थी जिसके चलते ही आज की तारीख इस संगठन मे करीब 450 परिवार अपनी हिस्सेदारी निभा रहे है इस सम्मान समारोह मे 42 बच्चो को और समाज मे विशिष्ट कार्य करने वाले 12 व्यक्तियो को सम्मानित किया गया है ।
इस समारोह मे वैश्य महासंघ के प्रदेश संरक्षक राजेन्द्र गोयल प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल,जीएमएस मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, महामंत्री शिखर कुच्छल रेखा अग्रवाल, सुचित्रा अग्रवाल, डाक्टर मुकेश गोयल, प्रमोद गोयल, घनश्याम अग्रवाल, अभिनव गोयल, वन्दना गोयल, अनुज अग्रवाल, अनिल मित्तल, गोपाल सिघल, योगेश अग्रवाल महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रीता अग्रवाल,मधु गुप्ता रीना सिंघल,सहित समाज सैकड़ो सदस्यो ने भाग लिया