Uncategorized

महिला के गले से चेन छीनी, आरोपी की जमकर धुनाई

हरिद्धार। शिवमूर्ति चौक के पास जाम में फंसे ऑटो रिक्शा में बैठी एक महिला यात्री के गले से चेन झपटकर भाग रहे आरोपी की राहगीरों ने धुनाई कर दी। महिला की चेन वापस देने के बाद आरोपी राहगीरों की पकड़ से छूटकर फरार होने में कामयाब रहा। हरिद्वार कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी तक नहीं है।
घटना शनिवार देर रात की है। शिवमूर्ति चौक के पास लगे जाम में एक ऑटो रिक्शा फंसा हुआ था। ऑटो रिक्शा में सवार महिला यात्री के गले पर झपट्टा मारकर एक युवक ने सोने की चेन छीन ली और भागने लगा। महिला के शोर मचा देने पर राहगीरों ने युवक को दबोच लिया। राहगीरों ने युवक की पहले जमकर धुनाई कर दी, फिर उसके कब्जे से चेन लेकर महिला को सौंप दी। चेन वापस कर देने के बाद आरोपी जैसे तैसे भीड़ के चंगुल से फरार होने में कामयाब रहा। इधर, महिला यात्री भी ऑटो रिक्शा में बैठकर चलती बनी। शिवमूर्तिचौक पर पिकेट होने के बाद भी पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी नहीं हुई। पूछने पर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button