संरक्षित प्रजाति के पक्षी की बचाई जान

0
322

देहरादून 11 जुलाई । वन संरक्षण और पर्यावरण प्रेमी वरिष्ठ समाजसेवी व श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने एक संरक्षित प्रजाति के उल्लू को रेस्क्यू कर तिलक रोड स्थित वन विभाग के आफिस में वन रक्षक की टीम को सौंपा, रोशन राणा ने बताया की छेत्रवासियों को वह वन्य जीव जंतुओं की ज्यादा नॉलेज ना होना और वन विभाग का जनता से सीधे संवाद ना होने की वजह से सभी क्षेत्रवासी मुझे ही फोन करते हैं क्योंकि पहले भी कई बार संरक्षित प्रजातियों के जीव जंतुओं को रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम को सौंप चुके हैं जिन्हें मालसी डियर पार्क में जुहू में रखा गया है जो अब स्वस्थ और सुरक्षित है, मेरा वन विभाग से निवेदन है कि वह समय-समय पर कोई ना कोई कार्यशाला का आयोजन करना चाहिए जिससे लोगों को वन्य जीव जंतुओं को समझने का अवसर मिले, सर देखा गया है पर्याप्त जानकारी के अभाव में लोग डर के मारे वन्य जीव जंतुओं को हानि पहुंचाते हैं जो की उचित नहीं है, शहर में रेस्क्यू टीम का भी अभाव रहता है, जो की फोन सूचना देने के बहुत देर बाद पहुंचते हैं तब तक देर हो चुकी होती है