क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में लघु रोज़ग़ार मेले का आयोजन

0
197

देहरादून 11 जुलाई । क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने अवगत कराया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून के परिसर में लघु रोज़ग़ार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि माननीय राज्य सभा सांसद श्री नरेश बंसल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। मेले में कुल 40 नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा जिसमें फार्मा बीमा सूचना तकनीकी होटल एवम् वित्त प्रबन्धन से जुड़ी कम्पनियों द्वारा लगभग 1500 पदों के लिये साक्षात्कार एवम् लिखित परीक्षा के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। मेले से सम्बन्धित समस्त विवरण तथा पंजीकरण की सुविधा के लिये कार्यालय परिसर में ही हैल्प डेस्क बनाई गई है। मेला पूर्वाह्न 10 बजे से प्रारम्भ होगा। देहरादून के अलावा नौएडा क्षेत्र से भी कम्पनियों के प्रतिनिधि आयेंगे। विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी एवम् अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी भी मेले में सम्मिलित होंगे।