नशा खोरी व नशीले पदार्थो के कारोबार का गढ़ बन गया चौकी चौसाना क्षेत्र

0
541

शामली 11 जुलाई । जनपद शामली के थाना झिंझाना की पुलिस चौकी चौसाना क्षेत्र नशा खोरी व नशीले पदार्थो के कारोबार का गढ़ बन गया है। गांव गांव में नशाखोरी हो रही है। क्षेत्र में सहारनपुर मंडल का सबसे बड़ा सट्टा कारोबार भी चौसाना चौंकी क्षेत्र में फल-फूल रहा है। पुलिस प्रशासन का लेश मात्र भी डर इन लोगों में नहीं है। कहीं नशाखोरी तो नहीं बनी चौसाना चौंकी क्षेत्र में डकैती का कारण ? कल सुबह हुई डकैती में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। चौकी इंचार्ज सचिन त्यागी पुरी मेहनत से डकैती केस को खोलने में लगे हुए हैं। यहां तक की पत्रकारों का फोन भी नहीं उठा पा रहे हैं। देखना होगा चौकी इंचार्ज की मेहनत कितना रंग लाती है। क्षेत्र में हुई महिनों पहले चोरी भी अभी तक खुल नहीं पाईं है। थाना झिंझाना की पुलिस टीमें डकैती की घटना को खोलने में जुटी हुई हैं। अभी तक पुलिस डकैतों की पहुंच से दूर हैं। बीस घंटों का समय बीत चुका है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।