उत्तर प्रदेशशासन

डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

शामली। शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए गए। इस दौरान डीएम जसजीत कौर ने भी नामांकन व्यवस्था का निरीक्षण किया। डीएम ने नामांकन दाखिल करने के उपरांत कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के भी दिशा निर्देश दिए तथा नामांकन कक्ष में ज्यादा भीड एकत्रित न होने देने के भी निर्देश दिए। वहीं नामांकन प्रक्रिया को देखते हुए कलेक्ट्रेट में भी सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। कलेक्ट्रेट के गेट पर भी पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी वहीं अंदर भी पूरी ऐहतियात बरती गयी। प्रत्याशियों के साथ-साथ अन्य लोगों की भी मैटल डिटेक्टर से जांच की गयी। इस मौके पर एडीएम अरविन्द कुमार सिंह, एसडीएम सदर संदीप कुमार, एसडीएम ऊन मणि अरोडा, एसडीएम कैराना उद्भव त्रिपाठी, सीओ कैराना जितेन्द्र सिंह आदि सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहे। एसपी सुकीर्ति माधव ने भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button