कैराना। कोतवाली क्षेत्र के गांव भूरा में जांच के लिए गई बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट गाली गलौज कर दी।
बिजली विभाग के अवर अभियंता अनीस सविदाकर्मी लाईनमैन इमरान व नीरज के साथ राजस्व वसूली एवं चैकिंग के लिए क्षेत्र के गांव भूरा पहुंचे।यहां जांच के दौरान पाया की कोमल पत्नी रोहताश के घर का केबल पूर्व में काट दिया गया था। लेकिन बकाया वसूली एवं चैकिंग के दौरान उनके घर का केवल कनेक्शन दोबारा से जुड़ा पाया गया।जिसको लेकर बिजली विभाग की टीम ने उनका कनेक्शन फिर से काट दिया।तभी वहां पर विजय पुत्र कृष्ण आया और बिजली विभाग की टीम के साथ गाली गलौज करने लगा।गाली गलौज का विरोध करने पर उसने उक्त टीम के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मामले में बिजली विभाग की टीम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।