सड़क हादसे में युवक की मौत,एक गंभीर

0
146

कोटद्वार 04 जुलाई । नगर में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार कौड़ियां बीएल रोड पर एक ट्रैक्टर ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक दीपक कुमार कौड़ियां निवासी की घटना स्थल पर मौत हो गई। दीपक का साथी धर्मेंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल धर्मेंद्र उम्र 24 का कोटद्वार राजकीय बेस अस्पताल में डाक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है। कोटद्वार कोतवाली प्रभारी ने जानकारी दी की ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। ट्रैक्टर को पुलिस मौके से कब्जे में ले लिया है।