*फुटबॉल बालिका वर्ग (14) (17) तथा फुटबॉल बालक वर्ग (17) में पीएमश्री केवि आईएमए की शानदार खिताबी जीत*
देहरादून 03 जुलाई । पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, में 53वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 के अंतिम दिन योग एवं फुटबॉल के निर्णायक मुकाबले हुए।
फुटबॉल बालिका वर्ग (17) तथा वर्ग (14) में पीएम श्री के.वि.आईएमए ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्वर्ण पदक जीता ।
फुटबॉल बालिका वर्ग(17) के निर्णायक मुकाबले में पीएम श्री केवि आईएमए ने केवि एफआरआई पर 4-0 से एकतरफ़ा शानदार जीत हासिल की।
संभाग के अन्य विद्यालयों में संपन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी पीएम श्री केवि आईएमए ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। फुटबॉल बालक वर्ग (अंडर17) ने केवि एफआरआई को 3-0 से करारी मात दी और स्वर्ण पदक पर कब्जा़ किया।
सभी विजयी टीमें केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित आगामी केविसं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेलेंगी और देहरादून संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी। निर्णायकों ने संपूर्ण सजगता एवं निष्पक्षता से सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों एवं टीम का चयन किया।
फुटबॉल प्रतियोगिताओं के निर्णायकों में कैलाश जोशी,मुख्य रेफरी,देहरादून स्पोर्ट्स एसोसिएशन,अनुराग थापा, सूरज राणा, दयाल जोशी रहे।
योग प्रतियोगिताओं के निर्णायक हर्षित शर्मा,संयुक्त सचिव, उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, योगाचार्य यशिका अग्रवाल, टीना चौधरी,योगाचार्य भुवेश रहे।
बालिका वर्ग (17) बास्केटबॉल में पीएम श्री के.वि.आईएमए ने संघर्षपूर्ण फ़ाइनल मुकाबले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता।
पुरस्कार वितरण समारोह में माम चन्द, प्राचार्य,पीएमश्री केंवि आई.एम.ए.ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
पुरस्कार समारोह में पर्यवेक्षिका श्रीमती कविता बिजारनिया,प्राचार्य केवि,उत्तरकाशी एवं स्थल प्राचार्य माम चन्द ने विजेताओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया।
तीन दिवसीय अनुभवों को साझा करते हुए प्रतिभागी विद्यार्थियों,अनुरक्षकों ने विद्यालय द्वारा की गई व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की|
प्रतियोगिता स्थल पर प्राचार्य माम चंद, उप प्राचार्य रमेशचंद एवं मुख्य अध्यापक सरोज कुमार वर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई तथा आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ दीं।
प्राचार्य जी ने कहा कि खेल जीवन में अत्यावश्यक हैं,ये हमें साहसी और जुझारू बनाते हैं। उन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से किए गए सहयोग हेतु सभी को धन्यवाद दिया।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन श्रीमती अर्चना सिंह डांगी एवं श्रीमती पी.दिव्या ने किया।