फुटबॉल में पीएम श्री के.वि.आईएमए का रहा दबदबा

0
124

*पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी,में 53वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का दूसरा दिवस*

*फुटबॉल बालिका वर्ग (14), (17) तथा फुटबॉल बालक वर्ग (17) में पीएम श्री केवि आईएमए की शानदार जीत*

देहरादून 02 जुलाई। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी,में 53वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 के दूसरे दिवस पर फुटबॉल अंडर- 17 बालिका वर्ग में केवि, एफआरआई ने पीएम श्री केवि बीरपुर को 2-0 से शिकस्त देकर फाइनल मैच में अपनी जगह बनाई।
अब पीएम श्री केवि,आईएमए और केवि,एफआरआई के बीच फ़ाइनल मुकाबला होगा। पीएम श्री केवि बीरपुर तीसरे स्थान पर रहा।
फुटबॉल बालिका अंडर-14 वर्ग में पीएम श्री केवि आईएमए ने पीएम श्री केवि बीरपुर को 2-0 से हराया।
अन्य केंद्रीय विद्यालयों में हो रही प्रतियोगिताओं में पीएम श्री केवि आईएमए का शानदार प्रदर्शन रहा।
फुटबॉल बालक अंडर -17 वर्ग में पीएम श्री केवि आईएमए ने केवि ऋषिकेश को 4-0 से हराकर एकतरफ़ा जीत दर्ज़ की।
बास्केटबॉल बालिका अंडर-17 वर्ग में पीएम श्री केवि आईएमए ने केवि हल्द्वानी (प्रथम पाली) को 38- 6 से करारी शिकस्त दी।
एथलेटिक्स बालक प्रतियोगिता में पीएम श्री केवि आईएमए के हर्ष ने 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बालिका अंडर-19 वर्ग में प्रिया 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पर रही। योग अंडर- 14,17,19 की प्रतियोगिताएं ज़ारी हैं।
आज उपायुक्त डाॅ सुकृति रैवानी का विद्यालय में शुभागमन हुआ। प्राचार्य माम चन्द ने हरित पादप भेंट कर उपायुक्त का स्वागत किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य रमेश चन्द एवं मुख्य अध्यापक सरोज कुमार वर्मा भी उनके साथ रहे।
उपायुक्त महोदया ने विद्यालय में पीएमश्री गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा वे विद्यालय में किए गए कार्यों से पूर्णतःसंतुष्ट हुई। साथ ही,उन्होंने संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता हेतु की गई व्यवस्थाओं एवं प्रतियोगिताओं के समुचित संचालन को देखकर प्राचार्य श्री माम चन्द के नेतृत्व की भूरि -भूरि प्रशंसा की।