रेस्क्यू करने गये युवक को जहरीले सांप ने डसा,मौत

0
170

रामनगर 02जुलाई । ग्राम चिलकिया क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की सांप का रेस्क्यू करने के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। रामनगर में चार दिन के भीतर सांप के डसने से यह तीसरी मौत हुई है। चिलकिया गांव में रहने वाला 21 वर्षीय अल्ताफ नाम का युवक किसी के घर में सांप होने की सूचना पर सांप का रेस्क्यू करने के लिए गया था। बताया जाता है कि रेस्क्यू करने के दौरान जहरीले सांप ने अल्ताफ को डस लिया। जहरीले सांप के डसने से उसकी मौत हो गई। सर्पदंश की घटना बाद अल्ताफ के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आपको बता दें कि अल्ताफ का परिवार लंबे समय से सांपों का रेस्क्यू करने का काम करता चला आ रहा है। ये उनका पुश्तैनी काम बन गया था। जहां भी सांप निकलने की सूचना मिलती, अल्ताफ के परिजन जाकर सांप को पकड़ लेते थे। इस बार दुर्भाग्य से सांप ने रेस्क्यू करने वाले अल्ताफ को ही डस लिया और उसकी मौत हो गई।