दिल्ली। बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम को T20 विश्व कप में विजय हासिल करने पर व अविजित रहने पर 125 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। मंगलवार को विश्व चैम्पियन टीम भारत लौट रही हैं। बहुत बड़ा रोड़ शो होने की उम्मीद में है दिल्ली वासी।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।