बाइक की चपेट में आकर बुर्जुग महिला की मौत

0
50

पौड़ी 26 जून। बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर एक बुर्जुग महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया जहंा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर बाइक सवार से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह हुई इस दुर्घटना में गिवाई स्रोत निवासी 60 वर्षीय विमला की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि जिस बाइक से टक्कर लगी वहीं बाइक सवार महिला को अस्पताल ले गया। जहंा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है जबकि बाइक सवार को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।