पीसीएस अधिकारी के घर चोरी का प्रयास

0
49

देहरादून 26 जून । बीती रात पटेल नगर थाने के पास सीनियर पीसीएस अधिकारी के घर में एक चोर ने दाखिल होने की कोशिश की। चोर के पीसीएस अधिकारी के घर में घुसने का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है। हालांकि, चोर के घर में दस्तक देने के बाद हल्की आहट सुनकर पीसीएस शिवकुमार बरनवाल की मां की नींद खुल गई। जिसके चलते चोर मौके से भाग खड़ा हुआ।
इसमें बड़ी बात यह है कि वीडियो में चोर बेखौफ होकर घर में घुसने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान उसके पास कई औजार भी देखे जा रहे हैं। जिससे वह घर के दरवाजे की चटखनी को काटने की कोशिश करता है। बड़ी बात यह है कि यह पूरी घटना पटेल नगर थाने के करीब हो रही थी, लेकिन इसका कोई भी डर चोर को नहीं था। पीसीएस अधिकारी शिवकुमार बरनवाल ने इस घटना की पुष्टि की है। पटेल नगर थाने के करीब अपने घर में चोर के घुसने के वीडियो सीसीटीवी में कैद होने की भी बात कही है।