श्रीकृष्ण अवतार धरा पर पर्यावरण संरक्षण संवर्धन करने का भी देते हैं संदेश:सुभाष जोशी

0
54

देहरादून 21 जून । तुलसी मंदिर तिलक रोड में हो रही श्रीमद्भागवत कथा में आज भगवान श्रीकृष्ण का अवतार धरा पर पर्वत नदियों का वर्षों का समस्त प्रकृति का पर्यावरण का संरक्षण संवर्धन करने के लिए अवतरित होते हैं।भगवान का अवतरण अनेकों लीलाओं के माध्यम से करते हैं अनेकों राक्षसों का वध करते हैं, वहीं पर्यावरण को लेकर आज हमारे बीच में ऑक्सीजन का प्रॉब्लम हो रहा है जो वनों की संरक्षण के हेतु भगवान श्री कृष्ण प्रेरित करते हैं और उन वनों पर जो राक्षसी प्रदोष प्रभावी स्थितियां होती हैं उनका विनाश करते हैं अन्य लीलाओं को करते हुए कथा व्यास जी ने भजन के माध्यम से “मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने से” जब गाया तो पूरा पंडाल भाव विभोर होकर झूम उठा।
इस अवसर पर गणेश जोशी कैबिनेट मंत्री, सविता कपूर विधायक,पंकज शर्मा, नवीन अग्रवाल,संजय गर्ग,अरुण शर्मा, राकेश अग्रवाल, दीपक गर्ग, सूरज शर्मा, मदन अधिकारी, रवि थपलियाल, हितेश पतं, विनय शर्मा समिति के समस्त पदाधिकारी एवं भक्तगण उपस्थित रहे , समिति द्वारा आये हुए सभी मेहमानों को पौधा देकर सम्मानित किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया।