गोलीकाण्ड के विरोध में प्रदर्शन कर रहे 10 लोगों का शांतिभंग में चालान

0
46

देहरादून 20जून । नेहरूग्राम क्षेत्र में हुए गोलीकाण्ड के विरोध में शहर बंद के आहवान का असर नहीं दिखने पर प्रदर्शन करने पहुंचे 10 लोंगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका शांतिभंग में चालान कर न्यायालय में पेश किया।
उल्लेखनीय है कि 16 जून की रात्रि नेहरूग्राम निवासी सोनू भारद्वाज के घर से हुई फायरिंग से एक की मौत हो गयी जबकि दो गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल घटनास्थल से सोनू भारद्वाज सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि मुख्य आरोपी रामवीर को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि दो अन्य आरोपियों को हरिद्वार के बहादराबाद पुलिस ने घेरने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जिसपर कार्यवाही करते पुलिस ने दोनोें को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया दोनों के पैरों में गोली लगी थी। घटना के विरोध में गत दिवस क्षेत्रीय लोगों ने डोभाल चैक के पास व सोनू भारद्वाज के घर के बाहर धरना प्रदर्शन कर सोनू भारद्वाज के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की थी। इस दौरान कुछ गुस्साये लोगों ने भारद्वाज के मकान के गेट को तोडकर अन्दर तोडफोड भी की थी लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी को वहां से भगा दिया। जिसके बाद कुछ लोगों ने आज शहर बंद का आहवान किया था। लेकिन सुबह से ही बंद का शहर में कोई असर दिखायी ना देने पर कुछ लोग दोबारा से डोभाल चैक पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे थे तभी वहां पर पुलिस ने पहुंचकर उनको समझाने का प्रयास किया लेकिन उनके द्वारा धरना प्रदर्शन पर अडे रहने पर पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनका शांतिभंग में चालान कर उनको न्यायालय में पेश किया गया।