नहाने के दौरान गंगा के तेज बहाव में बहा किशोर,तलाश जारी

0
161

ऋषिकेश18 जून । मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में नहाने के दौरान एक किशोर गंगा में बह गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम में सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है। किन्तु फिल्हाल किशोर का कोई सुराग नही लग पाया है। उसकी तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार 14 वर्षी उमेश कुमार निवासी टीकरी ब्राह्मण जिला पलवल हरियाणा अपने पड़ोसी बलदेव सिंह के साथ घूमने के लिए मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुरी आश्रम पहुंचा। दोपहर के समय उमेश गर्मी की वजह से गंगा में नहाने के लिए चला गया। बहाव और गहराई का अंदाजा नहीं होने की कारण उमेश अचानक गंगा में बह गया। जिसकी सूचना आसपास के लोगांे ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ में उमेश की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाना शुरु किया। किन्तु हालफिल्हाल किशोर का कुछ पता नही चल पाया है। उसकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।