मोदी रोकेंगे रुस – यूक्रेन युद्ध? , G-7 सम्मेलन में छा गए विश्वगुरु

0
320

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने मुलाकात के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जलेंंसिकी को शांति मंत्र देते हुए संवाद ओर सकारात्मक कूटनीति से युद्ध के समाधान करने पर बल दिया। वहीं G-7 में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी कूटनीति के चलते सम्मेलन में छायें रहे। मोदी ने रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी फोन पर वार्ता की व युद्ध रोकने का सुझाव दिया। पुतिन कुछ शर्तों के साथ युद्ध रोकने को तैयार हो गये है। कुछ समय उपरांत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली पहुंचने वाले हैं।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।