खबर का असर चौंकी इंचार्ज लाइन हाजिर

0
454

शामली। जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के चौकी चौसाना क्षेत्र में विगत तीन माह में चार चोरी हो चुकी है। गांव दथेड़ा, गढ़ी हसनपुर के मजरा शिवाजी नगर (डेरा) खेडी खुशनाम में बड़ी लाखों की चोरी व आज गांव गढ़ी हसनपुर में ढ़ाई तौला सोना, दो लाख अस्सी हजार रुपए की चोरी जो पीड़ित ने लोन मंजूर करा कर व भैंस बेच कर इक्कठा की थी वो गत रात्रि में अज्ञात चोरों ने पीछे से घर में घुस कर चोरी कर चम्पत हो गये। सूचना पर चौकी इंचार्ज अजय पाल सिंह व थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ गांव गढ़ी हसनपुर पहुंचे व जांच पड़ताल में जुट गए तब तक हमने ब्रेकिंग न्यूज चला दी। न्यूज के असर से ही सीओ कैराना अमरदीप मौर्य व एडिशनल एसपी संतोष कुमार मौके पर पहुंचे। सारे घटनाक्रम को समंझ कर व सीसीटीवी कैमरे देखकर एक डेरा निवासी रात्रि में शराब के नशे में पीड़ित के घर के पास घूमता व खिड़की से झांकता हुआ दिखाई दिया जिससे ऐसा प्रतीत हुआ कि वो पीछे के रास्ते घर में ऊपर से दाखिल हुआ है। प्रथम दृष्टया उसको गिरफ्तार कर चौकी चौसाना ले जाया गया। जब जांच कर्त्ता टीम मंदिर में सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पहुंची तो कथित शराबी मंदिर में बाहर से ही हाथ जोड़कर वापिस आ गया था। कई ग्रामीणों ने इसे तड़के पांच बजे गांव से बाहर लेटा पाया। चौकी में खबर दी गई कि उक्त व्यक्ति शराब के नशे में घूम रहा था ये निर्दोष है। उसे छोड़ दिया गया। क्षेत्र में चोरों द्वारा की गांवों में चोरी की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए व चोरों का कोई सुराग ना होने की वजह से चौकी इंचार्ज अजय पाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। ऊन चौकी इंचार्ज सचिन त्यागी को चौसाना चौंकी इंचार्ज बनाया गया है। खबर लिखे जाने तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। अब देखना यह है कि क्या सचिन त्यागी इन चोरियों को खोलने में कामयाब होते हैं या नहीं। फिलहाल चौकी चौसाना क्षेत्र के गांव के लोग दहशत में हैं।

रिर्पोट : चौसाना से सचिन चौधरी के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।