शामली। जनपद के थाना झिंझाना के चौकी चौसाना क्षेत्र के गांव गढ़ी हसनपुर में गत रात्रि चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोला। गृह स्वामी विनोद कुमार पुत्र विषेश कुमार ने बताया कि रात्रि में हम सब गहरी नींद में सोए हुए थे। रात्रि में अज्ञात चोर घर में घुस गए व घर में रखा ढ़ाई तौला सोना और दो लाख अस्सी हज़ार रुपए चुरा कर ले गए। पीड़ित विषेश ने बताया कि हमारा दो लाख का लोन मंजूर हुआ था वो पैसा और हमने 88 हजार की भैंस बेचीं थी, वो सभी पैसा लेकर चोर फरार हो गए। मौके पर झिंझाना थाना अध्यक्ष व चौकी इंचार्ज सहित फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर रही है।
रिर्पोट : चौसाना से सचिन चौधरी के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज जिला प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।