विश्व पर्यावरण दिवस पर श्रीमहाकाल सेवा समिति ने चलाया वृक्ष बचाओ अभियान

0
30

देहरादून 05 जून । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में जहां हर छोटी बड़ी संस्थाएं और आम जन पेड़ लगाने और पेड़ बचाने की कवायद में जोर शोर से लगे हुए हैं,उसी के विपरीत शासन प्रशासन का इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है।
जबकि कुछ समय पहले हमने डीएम से मुलाकात कर हमने उन्हें ज्ञापन भी दिया था तब उन्होंने बताया था कि पेड़ों पर कीलें ठोकने और उन्हें नुकसान पहुंचाने वालों पर नोटिस जारी किए जाते हैं और उनका चालान होता है, यही जवाब हमें डीएफओ ऑफिस से भी मिला था,लेकिन कभी कार्रवाई होते नहीं देखा।
श्रीमहाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया कि,आज पर्यावरण दिवस पर बहुत सी संस्थाएं पर्यावरण पर मंथन करने और खलंगा फोरेस्ट में काटे जाने वाले पेड़ों के विरोध में गांधी पार्क में विभिन्न संस्थाये एकत्रित हुई,जहां हमने देखा की गांधी पार्क और परेड ग्राउंड में बहुत से पेड़ सही देखभाल न होने की वजह से सुख रहे हैं, हद तो तब हो गई जब ओपन जिम के सामने दो पेड़ों पर एक्सरसाइज करने के लिए लोहे के क्लैंप मोटी मोटी किलो द्वारा ठोक दिए गए, जिससे वह बहुत जल्दी सूखकर टूट जाएंगे इसका जिम्मेदार कौन होगा,स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून को और कितना खोखला किया जाएगा इस मौके पर अन्य समितियों के साथ श्री महाकाल सेवा समिति के सदस्य हेमराज अरोड़ा,डॉ नितिन अग्रवाल, बालकिशन शर्मा,संजीव गुप्ता,आयुष जैन, गौरव जैन,राहुल माटा उपस्थित रहे।