दोपहर दो बजे तक उत्तराखण्ड की चार संसदीय सीटों के परिणाम आने की उम्मीद

0
58

देहरादून 03 जून । देशभर में मतदान के बाद आए एग्जिट पोल ने भाजपा का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंचा हुआ है तो कांग्रेस प्रत्याशी मंगलवार को होने वाली मत गणना में उलटफेर की उम्मीद लगाए बैठे हैं। उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। यह पहले चरण का मतदान था। इसके बाद 6 चरण के मतदान और हुए और एक जून को 7वें चरण के मतदान के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग संपन्न हुई थी। अब मंगलवार 4 जून को 543 लोकसभा सीटों के लिए डाले गए वोटों की गिनती होगी। उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पड़े वोटों की गिनती के लिए निर्वाचन आयोग ने पूरा आंकड़ा दे दिया है। निर्वाचन आयोग ने जहां शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए उत्तराखंड को शाबाशी दी, वहीं मतगणना को लेकर भी खास निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा है कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से चार पर परिणाम काउंटिंग शुरू होने के 5 से 6 घंटे के अंदर आ जाएंगे। जबकि एक लोकसभा सीट पर काउंटिंग में थोड़ा ज्यादा समय लगेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़, नैनीताल उधमसिंह नगर, टिहरी गढ़वाल और हरिद्वार लोकसभा सीटों की मतगणना दोपहर 1 से 2 बजे तक पूरी हो जाएगी। यानी इन चारों सीटों का परिणाम दोपहर 2 बजे तक घोषित हो जाएगा। बीवीआरसी पुरुषोत्तम के अनुसार एक सीट का रिजल्ट शाम 4 से 5 बजे तक आ सकता है।
उन्होंने कहा कि पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट की मतगणना में देरी होगी। इस सीट पर मतगणना शाम 4 से 5 बजे तक पूरी होने की उम्मीद है। इसके पीछे जो कारण है उसके अनुसार पौड़ी लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलेट अधिक हैं। इस कारण इस लोकसभा सीट पर थोड़ा ज्यादा समय लगेगा।