अपराधउत्तराखण्ड

बिल्डर की मौत मामले में गुप्ता बंधु गिरफ्तार

देहरादून 24 मई ।शहर के एक बड़े बिल्डर बाबा साहनी की शुक्रवार की सुबह संदिग्ध पारस्थियों में मौत हो गई। पेसिफिक हिल्स के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के आठवें फ्लोर से गिरने से मौत हुई है। सुसाइड नोट मिलने पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की। बिल्डर सुसाइड मामले में दक्षिण अफ्रीका के उद्योगपति गुप्ता बंधु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुप्ता बंधुओं पर आरोप था कि इन्होंने पहले साहनी के साथ पार्टनरशिप की और अब धमकी दे रहे थे। बताया जा रहा है कि साहनी के कई प्रोजेक्ट रुक गये थे। इससे उनके पार्टनर्स में भी विवाद चल रहा था,और अजय गुप्ता के खिलाफ नामजद मुकदमे के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की।

Related Articles

Back to top button