अवैध सम्बन्धों को लेकर मंगेतर ने ही की थी युवती की हत्या, गिरफ्तार

0
222

हरिद्वार 18 मई । युवती की गुमशुदगी व उसकी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की यह वारदात मृतक युवती के अन्य लोगों के साथ अवैध सम्बन्धों और आपत्तिजनक फोटो के सामने आने के बाद मंगेतर द्वारा ही अंजाम दी गयी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बीती 15 मई को थाना भगवानपुर पहुंचे खेलडी निवासी मोहर्रम अली ने बताया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी शौकिना 13 अप्रैल की सुबह अपनी सिकरोडा की सहेली के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन अभी तक नही लौटी। परिजनों द्वारा अपनी लड़की को काफी तलाशने की कोशिश की लेकिन बेटी नही मिली और और मोबाइल भी स्वीच ऑफ मिला। मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी गयी। 13 मई को ही पुलिस ने थाना बुग्गावाला क्षेत्रांतर्गत शाहमंसूर के जंगल में एक युवती का शव बरामद किया। जिसकी पहचान गुमशुदा युवती के परिजनों ने बरामद शव के हुलिया, कपड़े व जूतों को देख अपनी बेटी के रुप में की। जिस पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच में जुटी पुलिस टीम ने मृतका के मोबाइल नम्बर के आधार पर उसके मंगेतर शहराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि 4-5 साल संबंध में रहने पर उसकी सौकिना के साथ सगाई हो रखी थी लेकिन सगाई के बाद उसे सौकिना के अवैध सम्बन्ध अन्य व्यक्तियो के साथ होने की जानकारी मिलने के साथ ही कुछ आपत्तिजनक फोटो भी मिले जिसमें वह किसी गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी। इस पर उसने शहराज ने कई बार किनारा करने का प्रयास किया लेकिन मृतका द्वारा शादी न करने पर उसे मुकदमे में फंसाने की बात कहने पर उसने मजबूरन अपने कदम वापस ले लिये। बताया कि हत्या के दिन मृतका ने कहीं घुमने की गुजारिश की तो शहराज अपने ही गांव के लड़के के साथ उसकी मोटर साईकिल पर अपनी मंगेतर को लेकर शाहमंसूर के जंगल में गए। वहंा शहराज ने अपने दोस्त को मजार देखने भेज दिया और मौका पाकर दुपटृे से गला घोटकर सौकिना का कत्ल कर दिया। इसके बाद शहराज ने पहले सौकिना के शव बरसाती नाले के रेत में दबाया और फिर मृतका का मोबाईल तोडकर नवादा जाने वाले रास्ते पर पुल के पास फैंक दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बताई गई जगह से मृतका के मोबाईल के कुछ टूटे हुये पार्ट बरामद किये गये है। बहरहाल पुलिस ने हत्यारोपी मंगेतर को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।