अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

रूपये ना लाने पर घर से निकाला

 थानाभवन,शामली। गढीपुख्ता क्षेत्र के जाफ़रपुर निवासी महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले उससे अतिरिक्त दहेज़ में रुपयों की मांग कर रहे है। रुपयों की मांग न पूरी होने से महिला को घर से निकाल दिया।थानाभवन क्षेत्र के ग्राम जाफरपुर निवासी सोनिया ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 5 साल पहले आरोपी निवासी ककोर थाना कैराना के साथ हुई थी। शादी होने के पश्चात से ही उसका पति उत्पीड़न करता आ रहा है। आरोप है कि रोजाना  मारपीट करता है। बताया कि उसका जेठ व ननद भी उसे परेशान करते हैं। आरोपी आए दिन घर से रुपये लाने की मांग करते रहते है। आरोप है कि मंगलवार को महिला के साथ तीनों ने मिलकर मारपीट कर घर से  निकाल दिया। महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
रिर्पोट:- सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश 

Related Articles

Back to top button