11मई को होगा बाबा बालक नाथ का जागरण

0
206

देहरादून 10 मई। श्री बाबा बालक नाथ आयोजक समिति द्वारा 18वां बाबा बालक नाथ जागरण एवं भंडारा शिवाजी धर्मशाला सहारनपुर रोड़ देहरादून पर शनिवार दिनांक 11मई 2024 सायं 7 बजे से आयोजित किया जाएगा समिति ने बताया कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा एवं हेमकुंड सहाब यात्रा शुरू हो रहीं हें और यात्रा सुगमता से हो कोई विघ्न न हो इस उपलक्ष में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा हें जिसमें अन्य राज्यों से विशेष कलाकार- भरत सहारनपुरिया एंकर -राकेश केशु, मुकेश इनायत ,मोहित नामदेव द्वारा बाबा के भजनों की प्रस्तुति से भक्त मंत्रमुग्ध हो बाबा का गुणगान होगा समिति हर वर्ष बाबा की भजन संध्या का आयोजन करती हें आयोजक समिति
सदस्य-गुरमीत जायसवाल मीत,अंकुर कुकरेजा, महेन्द्र बाबा, राकेश मल्होत्रा, अजय सेकरी, पंकज कुकरेजा, राजीव तनेजा, बंसी कुकरेजा अंकुर जैन, दीपक जेठी, गुरप्रीत सिंह, गीता साहनी दीपक गुप्ता।