देहरादून 06 मई ।पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी के प्रांगण में कक्षा एक व बाल वाटिका तीन के अभिभावकों व छात्रों का उन् मुखी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अभिभावको ने अपने बच्चों के साथ शिरकत की।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य मामचंद व प्रधानाध्यापक सरोज कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।अभिभावकों को विद्यालय की कार्यशैली से भली भाँति अवगत कराने का कार्य सरोज कुमार वर्मा द्वारा किया गया।बाल वाटिका तीन व कक्षा एक की अध्यापिकाओं द्वारा अभिभावकों को महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी ।प्राचार्य द्वारा अभिभावकों को प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित कई बारीकियों से अवगत कराया गया।सभी बच्चों को गिफ्ट्स भेंट किए गए। समूह में फोटो लेते वक्त सभी बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था ।सेल्फी पॉइंट पर फोटो लेने के बाद छात्रों ने अभिभावकों संग अपनी कक्षाओं की ओर रुख किया।