केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण की शिष्टाचार भेंट

देहरादून, 21 दिसंबर। आज नई दिल्ली स्थित शासकीय आवास पर देश के माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने शिष्टाचार भेंट की।
भेंट के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड के विश्वविख्यात लोकनाट्य रम्माण पर आधारित एक पुस्तक रक्षा मंत्री को भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने रम्माण की सांस्कृतिक महत्ता, परंपरा, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि तथा उसके संरक्षण एवं विस्तार को लेकर विस्तार से चर्चा की।
इस मुलाकात के संबंध में जानकारी देते हुए श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया कि रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने उनके आदरणीय पिताश्री मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) भुवन चंद्र खण्डूडी (एवीएसएम) का कुशलक्षेम जाना तथा देहरादून आकर उनसे भेंट करने की इच्छा भी व्यक्त की।
भेंट के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार की विशिष्ट भौगोलिक परिस्थितियों, उसकी सशक्त सैन्य पृष्ठभूमि एवं देशसेवा से जुड़े नागरिकों की बहुलता की जानकारी देते हुए रक्षा मंत्री को कोटद्वार पधारने का सादर आमंत्रण भी दिया।
यह शिष्टाचार भेंट उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोकपरंपराओं तथा गौरवशाली सैन्य परंपरा के सम्मान एवं संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायी पहल के रूप में देखी जा रही है।

