*ब्रेकिंग न्यूज* – वीवीपीएटी के मिलान की याचिका खारिज

0
317

नईदिल्ली। विरोधियों द्वारा VVPAT से पर्चियों के मिलान की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने EVM विरोधियों को झटका देते हुए वीवीपीएटी से पर्चियों के मिलान की सभी याचिका 41वीं बार खारिज कर दी है। इसके साथ ही बैलेट पेपर से मतदान करायें जाने की मांग याचिका को भी सुप्रीम कोर्ट ने अस्वीकृत कर दिया है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली प्रदेश।