श्री बाला जी की भव्य शोभायात्रा आयोजित, देर रात तक भजनों पर नीरत करते रहे श्रद्धालु

0
223

देहरादून 24 अप्रैल । परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रवींद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में आज श्रीपृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल द्वारा श्रीहनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर 14वी श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन शिवाजी धर्मशाला से किया गया।
यात्रा में एक से एक बढ़कर झांकिया बैंड बाजों घोड़े ऊंट बागी बैंड बाजे ने देखने वालों को मंत्र मुक्त कर दिया
चांदी के मुकुट से हुआ पूज्य महंत रवींद्र पुरी जी का सम्मान।
यात्रा में लगभग 180 स्थान पर खाने की सामग्रियां पुष्प वर्षा इत्यादि से सम्मान किया गया विशेष रूप से पलटन बाजार में वेद प्रकाश गोयल द्वारा पूज्य महंत जी को शीश पर चांदी का मुकुट धारण करवाकर व शॉल ओढ़ाकर पुष्प पुष्पमाला से भव्य स्वागत किया गया।
यात्रा में श्री राम लला मंदिर अयोध्या व मेहंदीपुर राजस्थान से आई पवित्र जोत के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहीं
पालकी जजमान में प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर कृष्ण अवतार दिलीप सैनी मनोज कुमार गुप्ता राजेंद्र आनंद टोकन गुप्ता सोहनलाल गर्ग रहे।
यात्रा से पूर्व श्री राम लला श्री बालाजी महाराज की ज्योत के साथ ही श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी की पवित्र जोत, उनके स्वरूप की सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की गई और उन्हें मिष्ठान का प्रसाद अर्पण किया गया।इसके साथ ही बर्फ पर नृत्य करते हैं श्री हनुमान जी वह संस्कृत विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने वेद मंत्र से सभी को अभिभूत किया। शोभायात्रा में इक्यावन झांकियां निकाली गई।