देहरादून 23 अप्रैल । भारत की अग्रणी कंपनी एक्शन टैसा जो की प्लाईवुड एवं भवन निर्माण संबंधी काष्ठ के प्रतिरूप के अनेक उत्पाद मार्केट में पहले से ही विक्रय करती जा रही है।जिसमे दरवाजे चौखट एवम् अन्य बहुत आकर्षक और मजबूत उत्पाद है। आज ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सारिका टिंबर जो की कंपनी के अधिकृत स्टॉकिस्ट है के शोरूम पर कंपनी के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर अतुल तिवारी ने एक बिजनेस मीटिंग का आयोजन किया जिसमें शहर के करीब 50 कारपेंटर एवं लकड़ी के कारीगर बंधुओं ने प्रतिभाग किया ,श्री तिवारी ने बताया कि कंपनी अपने नए-नए उत्पाद अधिक उन्नत गुणवत्ता के साथ समय-समय पर ग्राहकों के लिए बाजार में प्रस्तुत करती रहती है इसी कड़ी में आज उन्होंने कुछ नए उत्पादों को बाजार में पर उतारे जाने की। जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि कंपनी के द्वारा इन उत्पाद पर 7 साल से लेकर 25 साल तक की गारंटी दी जाएगी, उन्होंने की ये कंपनी की गारंटी है ने की वार्ंटी,उन्होंने नए उत्पाद एचडीएमआर, बॉयलो, एमडीएफ़, यूवी बोर्ड,एक्रेलिक आर्नामेंट, पार्टिकल बोर्ड के विषयमें उपस्थित कारपेंटर भाइयों को बताया उन्होंने बताया कि गुणवत्ता के साथ-साथ ही इसका मूल्य भी बहुत ही बाजिब रखा गया है।
इस अवसर पर सारिका टिंबर के अमित जैन एवं सारिका जैन ने बताया कि कंपनी ने कारीगरों और दुकानदार दोनों के लिए कूपन स्कीम भी जारी की है जिस जिसका लाभ भी ग्राहक एवं दुकानदार एवं कारीगर भाइयों को मिलेगा। श्री अमित एवं अतुल तिवारी ने उपस्थित सभी का सम्मान प्रतीक देकर सम्मान किया एवं सभी से एक्शन टेस्सा के उत्पाद को अधिक से अधिक विक्रय करने में सहयोग करने की अपील की।