प्राचीन दुर्गा मन्दिर में माता के जागरण मे झूमें श्रृद्धालू, भजनों से हुआ मां का गुणगान

0
155

शामली,चौसाना  21 अप्रैल । श्री दुर्गा माता मंदिर समिति (रजि०) के तत्वावधान में शनिवार की रात्रि में माता के जागरण का आयोजन किया गया। जागरण से पूर्व मां के दरबार को रंगीन लाईटों से सजाया गया था और विधी विधान से समिति अध्यक्ष सचिन चौधरी ने सपत्नीक मां की पूजा अर्चना कर माता की ज्योत जागृत कर को शुरू किया गया। जागरण का समापन रविवार की सुबह प्रसाद वितरण के उपरान्त सम्पन्न किया गया।

गढ़ी हसनपुर स्थित प्राचीन दुर्गा मन्दिर मे शनिवार की रात्रि में माता के जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें मां के भजनों का गुणगान सावरियां जागरण पार्टी शामली के भजन गायक लोकेश वत्स व दीप्ती कटारिया ने देवी के भजनों और गीतों से पूरी रात समा बांधे रखा। जागरण में भजनों को सुनकर भक्त जमकर झूमें। जागरण पार्टी के दोनो कलाकारो ने अपने भजन- तेरी ज्योति हुई मां प्रचंड, जागो-जागो रानी.. के माध्यम से ज्वाला मां का ध्यान किया। तत्पश्चात गणेश व सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर दोनों का आह्वान किया। भजन गायक लाकेश वत्स ने- आ शेरो वाली तेरा भवन सजाया है, भवन सजाया है मैंने भक्तों को बुलाया है.. भजन प्रस्तुत किया। इसके अलावा मेरे घर के आगे मां, तेरा मंदिर बन जाए.. प्रस्तुत किया। लगभग दो घंटे में ही दुर्गा जागरण में चार चांद लग गए। गायिका दीप्ती कटारिया ने – दुर्गा भवानी आई रे, आई दुर्गा, आदि कई भजन सुबह तक प्रस्तुत कर भीड़ को बांधे रखा। इसे अलावा कुछ अन्य जागरण ग्रुप के कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान सचिन चौधरी, संजीव ,रिषभ सिंघल, नाथीराम मित्तल,अर्पित मित्तल,अक्षय कुमार,अमित कुमार,विशाल सिंघल,विपिन मित्तल,प्रवीण मित्तल,रामपाल, सोमपाल, सौरभ,दिनेश कुमार आदि मौजूद रहें।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।