फायर सर्विस टीम ने मनाया अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

0
114

शामली। उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा द्वारा दिनांक 14. अप्रैल से 20 अप्रैल तक प्रत्येक वर्ष अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है उसी उपलक्ष्य में आज दिनांक : अप्रैल, 14.2024 को अग्निशमन केन्द्र सदर शामली पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सतेन्द्र कुमार अग्निशमन द्वितीय अधिकारी फायर स्टेशन सदर शामली द्वारा अपनी फायर सर्विस टीम के साथ फायर स्टेशन सदर कोतवाली पर स्मृति परेड का आयोजन कर वीर गति को प्राप्त शहीद फायरकर्मियों को पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उपस्थित विशिष्ठ महानुभावों एवं कर्मचारियों को पिन फ्लैग लगाये गये तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर अग्नि सुरक्षा जागरूकता रैली को रवाना किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि दिनांक 14.04. 1944 को मुम्बई बन्दरगाह पर स्थित फोर्ट स्टीकिन नाम के जहाज में भीषण अग्नि दुर्घटना हो गयी थी और आग पर अग्निशमन कार्य करते समय जहाज में एक भयंकर विस्फोट हुआ। जिसमें अग्निशमन विभाग के 66 अधिकारी/कर्मचारी कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हो गये थे। उन शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस तथा 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष अग्निशमन सेवा दिवस के लिए थीम (स्लोगन) निम्न है:-

‘Ensure Fire Sefty, Contribution towards National Building’ ‘अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें’

मुख्य अग्निशमन अधिकारी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल के दौरान जनपद की तहसीलों के क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा से सम्बन्धित जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा तथा इसके साथ-साथ स्कूलों, उद्योगों एवं अन्य प्रतिष्ठान पर मॉक ड्रिल का आयोजन कर लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।