उधार के रुपये मांगने पर मारपीट करने के मामले में दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज 

0
207

कैराना। क्षेत्र के ग्राम बुच्चाखेड़ी निवासी दीपक कुमार पुत्र हरपाल ने थाना कैराना पर मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि उसने गांव के ही विकास व छोटा दोनों भाईयों को करीब 86 हज़ार रुपये उधार दिए थे।पीड़ित के भाई ने विकास को ऑटो खरीदने के लिए 56 हज़ार रुपये उधार दिए थे और उसके भाई को 30 हज़ार रुपये उधार दिए थे।पीड़ित का भाई जब भी दोनों भाईयों से उधार दिए रुपए मांगता तो दोनों आनाकानी करते रहते थे।शुक्रवार की सुबह करीब 11:30 बजे पीड़ित का भाई सोनू विकास के भाई के घर अपने रुपये मांगने गया तो वहां पहले से मौजूद विकास और दो अज्ञात लोगों ने पीड़ित के भाई को गंदी-गंदी गाली देनी शुरू कर दी।जिसका विरोध करने पर विकास और दो अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों और लोहे के सरिये से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।जिससे वह लहूलुहान हो गया।तभी वहां पर लोगों को आता देख उक्त तीनों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।बाद में  पीड़ित ने अपने भाई को कोतवाली ले आया।जहां पुलिस ने घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना में मेडिकल कराते हुए पीड़ित की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।