नशेड़ी पति से तंग आकर की महिला ने खुदकुशी

0
77

हल्द्वानी 13 अप्रैल। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने अपने नशेड़ी पति से तंग आकर खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा की मंगल पड़ाव इलाके में नशे को लेकर रात में पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद पत्नी ने खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मंगल पड़ाव पुलिस स्टेशन प्रभारी एसआई दिनेश जोशी ने बताया कि एक 24 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली, महिला मूलरूप से नेपाल की रहने वाली थी। पिछले काफी समय से दोनों हल्द्वानी में रह रहे थे। परिजनों से पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि महिला का पति नशे का आदी था। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। बताया जा रहा है कि बीते दिन महिला का पति शराब पीकर आया और दोनों में विवाद हो गया। जिसके बाद महिला ने तंग आकर खुदकुशी कर ली। परिजन जब कमरे में पहुंचे तो महिला कमरे में मृत पड़ी थी। महिला को मृत देख परिजनों के होश उड़ गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की। मंगल पड़ाव पुलिस स्टेशन प्रभारी दिनेश जोशी का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।