बुजुर्ग महिला से लूट करने वाले दो युवक गिरफ्तार

0
355

देहरादून 30 मार्च । बुजुर्ग महिला से जेवरात लूटने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लूटे गये जेवरात बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली ऋषिकेश में 29 मार्च 2024 को राकेश सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी बापू ग्राम गली नंबर एक आईडीपीएल ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी कि उनकी सास श्रीमती गुड्डी देवी से बापू ग्राम गेट के पास दिन में विक्रम से उतरते समय दो लड़के उनके गले से सोने के जेवर छीन कर भाग भाग गए। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूट की घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा तत्काल घटना के अनावरण तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश को आदेशित किया गया। जिस पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश में घटना के अनावरण हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन किया। घटना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित कर लेबर कॉलोनी तिराहे के पास से लूट की घटना से संबंधित 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से घटना में लूटे गए माल की बरामद की गई। पूछताछ में दोनों के द्वारा बताया गया कि वे दोनों नशे के आदी हैं तथा नशे की पूर्ति के लिए उन्हें पैसों की आवश्यकता थी, इस दौरान उन्होंने विक्रम में दो बुजुर्ग महिलाओ को बैठे हुए देखा, उनमे से एक के गले में सोने की चेन थी। वे दोनों भी ऋषिकेश से विक्रम में उक्त महिला के साथ बैठ गये जैसे ही उनमे से एक बुजुर्ग महिला विक्रम से उतरने लगी, उनके द्वारा उसकी चेन खींच ली और और मौके से फरार हो गये, वह लूटे गए जेवर को बेचने की फिराक में घूम रहे थे, पर इससे पूर्व ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम विवेक शर्मा पुत्र ज्योतिष शर्मा निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश, हेमंत शाक्य पुत्र जसबीर शाक्य निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।