आचार संहिता के उल्लंघन में आबकारी निरीक्षक पर मुकदमा दर्ज

0
164

अल्मोड़ा 22 मार्च । आचार संहिता के दौरान अपने कार्यक्षेत्र में अनुपस्थित रहने के आरोप में आबकारी निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आचार संहिता के उल्लंघन पर भिकियासैंण के आबकारी निरीक्षक बलजीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि आचार संहिता के दौरान आबकारी निरीक्षक अपने कार्यक्षेत्र से अनुपस्थित है। प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी की शिकायत पर आबकारी आयुक्त ने आबकारी निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की है।
बताया जा रहा है कि आचार संहिता के दौरान आबकारी निरीक्षक अपने कार्यक्षेत्र से अनुपस्थित रहे। जिसकी शिकायत जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय ने आबकारी आयुक्त देहरादून से की थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए आबकारी आयुक्त ने प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये। वहीं सीओ विमल प्रसाद के अनुसार पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है।