नई दिल्ली। पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घर पर गिर पड़ी किसी वस्तु से टकराने पर इनके सिर से निरन्तर खून बह रहा है। इनके भतीजे इनको तुरन्त SSKM हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। डाक्टरों द्वारा सर्वप्रथम खून रोकने की कोशिश की जा रही है। TMC ने ममता बनर्जी की फोटो शेयर की है।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।