प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का वर्चुअल लोकार्पण,- कैराना सांसद प्रदीप चौधरी द्वारा 118.24 किमी. सड़क की 81.67 करोड़ निर्माण लागत का, –  चौसाना, शामली शामला, दथेड़ा, गढ़ी हसनपुर, पान्थुपुरा आदि ग्रामीणों को लाभ

0
174

शामली। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 बैच-1 (वर्ष 2020-21 एवं 2021-22) के अन्तर्गत जनपद शामली में स्वीकृत 13 सम्पर्क मार्ग जिनकी स्वीकृत लम्बाई 118.24 किमी० एवं लागत 81.67 करोड़ का निर्माण कार्य कराया गया है, जिनका लोकार्पण राज्य स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल एवं जनपद शामली में सांसद कैराना प्रदीप चौधरी लोक सभा- कैराना के कर कमलों द्वारा आज दिनांक 10 मार्च को किया गया। जिसमें 1. टी-09 कैराना से खन्दरावली।, 2. टी-20 रंगाना (बस स्टैण्ड) से बझेडी चौक।, 3. टी-09 एम०के० रोड, एस०एच०-82 झाल से सुन्ना।, 4. टी-13 मालेण्डी से ढिढाली।, 5. टी-19 कुतुबगढ़ से हसनपुर लुहारी।, 6. टी-08 (टी07-मेरठ करनाल मार्ग से चौसाना) से ऊन।, 7. टी-12 केरटू (एन0एच0-709ए) से टोडामोड।, 8. टी-09 चौसाना से मुण्डेट (गढी अब्दुला खां)।, 9. टी-15 जलालाबाद (एन0एच0-57) से अलीपुर।,10. टी-20 कुतुबगढ से रायपुर।,11. टी-13 (एस0एच0-57) किरोडी से धनेना।, 12. टी-15 बिडौली चौसाना ऊन मार्ग (टोडामोड) से पन्थुपुरा।, 13. टी-13 रामडा (एन0एच0-709 एडी) से मलकपुरा (टी-03)।, उक्त मार्गों के निर्माण से ग्राम अलीपुर, बीनडा, खन्द्रावली, बझेड़ी, बहेडा, भमेडी शाहपुर, रंगाना, किवाना, मतनावली, झाल, सल्फा, सुन्ना, मालेण्डी, ताना, पुरमाफी,नोनांगली, ढिढाली, कुतुबगढ, मसावी खियावडी, हसनपुर लौहारी, केरटू, सूबरी, उल्हेनी, बिन्ना माजरा, टोडा, दखोडी जमालपुर, जमालपुर, मोरमाजरा, रायपुर, किरौडी, महरमपुर, सिलावर, धनैना, गंगारामपुर, शामली-शामला, दथेडा, पन्थुपुरा, रामडा, नगला रई, मलकपुर, बोगी माजरा, हरसाना, ऊन ग्रामीण, चौसाना विसात, गढी हसनपुर, खेडी खुशनाम, मुण्डेट, गढी अब्दुल्ला के ग्रामवासियों को यातायात में लाभ मिलेगा। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को आजमगढ़ जिले के मंदूरी हवाई अड्डा परिसर में 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसका सीधा प्रसारण आज शामली ऊन में सांसद कैराना प्रदीप चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों आदि सम्बंधित अधिकारियों द्वारा देखा गया। इस अवसर पर निशु मान अधिशासी अभियन्ता, प्रशान्त पाल, सहायक अभियन्ता, मुकेश कसाना,अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पी.आई.यू. शामली सहित आदि मौजूद रहें।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।